यूपी : यूपी में बिजली विभाग भले ही पैसों की तंगी से जूझ रहा हो, लेकिन इसके अफसरों के पास अकूत संपत्ति की शायद कोई कमी नहीं है। मंगलवार को विभाग में तैनात एक इंजीनियर के यहां पड़े छापे में यही साबित हुआ। मेरठ के मंगल पांडे नगर में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आरपी सिंह के घर लखनऊ और मेरठ की विजिलेंस टीम ने छापा मारा।करीब चार घंटे के छापे में विजिलेंस विभाग की टीम को 20 किलो सोना तथा 58 किलो चांदी मिली है। नकदी की गिनती अभी जारी है। नकदी भी करोड़ों की होने की संभावना है।