अम्बाला, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा दस्त नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 27 जुलाई से 8 अगस्त 2015 तक मनाया जा रहा है। इस पखवाडे का शुभारम्भ डा. एस. नारायण, निदेशक स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा आज सामान्य हस्पताल, अम्बाला छावनी में किया गया। इस अवसर पर डा0 विनोद गुप्ता सिविल सर्जन अम्बाला, डा. सुरेश धनपत, डिप्टी डायरेक्टर , डा. सूबेसिंह, डा. बेला शर्मा, उप सिविल सर्जन प्रतिरक्षण, डा. सतीश , सामान्य हस्पताल, अम्बाला छावनी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
सिविल सर्जन, डा. विनोद गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एक सर्वे के अनुसार भारत में हर वर्ष 1.4 लाख से अधिक 5 साल तक के बच्चों की दस्त रोग से मृत्यु हो जाती है। दस्त रोग से होने वाली इन मौतों को ओ.आर.एस घोल तथा जिंक की गोलियों का सेवन, थोडी सी सावधानी व उचित समय पर साफ-सफाई का ध्यान रख रोका जा सकता है। दस्त रोग नियन्त्रण के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागों विशेषकर शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पंचायती राज स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा, आंगनवाडी वर्कर्स द्वारा घर-घर भ्रमण कर 5 साल तक के बच्चों वाले घरों में ओ.आर.एस के पैक्ट दिये जायेगें व दस्त से ग्रस्त सभी बच्चों को जिंक की गोलियां दी जायेगी तथा दस्त रोग से बचाव हेतु अभिभावकों को व्त्ज् कार्नर (घर पर ओ.आर.एस तैयार करने की विधि )के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जायेगी ताकि दस्त रोग से होने वाली मृृत्यु दर को कम किया जा सके।
इसके इलावा इस पखवाडे के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा, आंगनवाडी वर्कर्स द्वारा घर-घर भ्रमण कर 5 साल तक के सभी बच्चों का वजन किया जायेगा और कुपोषण के शिकार बच्चों के अभिभावको को संतुलित आहार व साफ सफाई बारे विस्तृृत जानकारी दी जायेगी। गम्भीर कुपोषित बच्चों को जिला स्तरीय हस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा मुफत ईलाज किया जाएगा। अधिक से अधिक जिला वासियों को स्तनपान के महत्व, 6 माह की आयु के बाद उपर का खाना, बच्चों मे कुपोषण की पहचान व बचाव का तरीका तथा दस्त रोग से बचाव बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों रैली, प्रस्ताव व ड्राईग प्रतियोगिताये द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे आशा, आंगनवाडी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, साक्षरमहिला समूह, पंचायती राज सदस्यों आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा। इस पखवाडे के दौरान जिला अम्बाला के सभी प्राईमरी व मिडिल स्कूलों मे बच्चों मे हाथ धोने की सही प्रक्रिया बारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह की प्रार्थना व मिडे मील बटने के दौरान बताया जायेगा सभी जिला वासियों से अपील की जाती है कि स्वच्छ जल का सेवन, साफ-सफाई व खान-पान की अच्छी आदतों को रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाएं व स्वस्थ रहें।