चंडीगढ़,: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में दवाइओं और मेडिकल संसाधनों की कोई कमी नही रहने दी जा रही है। इसके बावजूद भी यदि मरीजों की पर्चियों पर दवाइयां बाहर की लिखी जाती है तो उसकी जांच करवाई जाएगी।
श्री विज ने आज भगत फूलसिंह महिला मेडिकल कालेज खानपुरकलां, सोनीपत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को मैडिकल कालेज में अनेक खामियां मिली, जिसके लिए उन्होंने कालेज प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जितनी भी लापरवाहियां मिली हैं उनकी जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री विज ने आज मेडिकल कालेज में करीब ढाई घंटे तक रहे और उन्होंने कालेज में प्रत्येक गतिविधि को गहनता से देखा। उन्होंने ओपीडी के निरीक्षण के दौरान डाक्टरों द्वारा लिखी गई पर्चियों को देखा तो उन पर बाहर की दवाई लिखी पायी गई। इस पर उन्होंने अपने मोबाइल से फोटो खींची और इन दवाइयों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और दवाइयां बाहर से लिखना का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि इस बारें में अगर कोई भी लापरवाही मिली तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने आईसीयू और प्रत्येक विभाग का दौरा किया और एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीनों की क्षमता की जांच की। इस पर यह अनुभव किया गया कि मेडिकल कालेज में मशीनों की क्षमता से कम काम लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में लापरवाही की शिकायतें काफी समय से मिल रही थी और आज यहां आकर देखा तो वास्तु स्थिति ठीक नही मिली है। सरकार का उद्देश्य है कि मेडिकल कालेज में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना है। पिछली सरकार ने इतना सिस्टम खराब कर दिया है कि उसे सुधारने में समय लगेगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आरसी सिवाच भी मौजूद थे।