spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

दबोचे गए नशा खिला कर लूटने वाले

फरीदकोट (शरणजीत ) एस. एस. पी. फरीदकोट ने प्रेस वार्ता कर चार शातिर लुटेरो को पकड़ने का दावा करते हुए बताया की चोंकी कलेर के इंचार्ज गांव चंदबाजा में की नाकाबंदी दौरान दो व्यक्तियों को नशीली गोलीया और पोस्त के साथ ग्रिफ्तार किया उनसे हुई पुछ्ताश ने पुलिस के हाथ एक ऐसा गरोह लग गया जो ट्रक ड्राइवरों को नशीला पदार्थ खिला कर लूटता था। एस.एस. पी. ने बताया क पुलिस के हत्थे चढ़े सतनाम सिंह उर्फ़ निर्मल सिंह फतेहाबाद हरियाणा एवं मोनू मसीह गांव मिओद कला हरियाणा ने बताया की वह ट्रक ड्राइवरों को कोल्ड ड्रिंक में नशा खिला कर या पोस्त में नशा मिला कर खिलाते थे जब वह बेहोश हो जाते तो वह उनका ट्रक लूट लेते थे कड़ाई से पुछ्ताश करने पर उन्होंने बताया की पंजाबी गायक बलकार अनखीला एवं उसका साला रफ़ी मुहंमद वासी जेतो के साथ मिल कर उन्होंने 2012 में एक रिफाइन्ड से भरे ट्रक को भी इसी तरह लूटा था ,ज्यादा नशा खिलने की वजह से इस केस में कुलवंत सिंह जिला फिरोज़पुर की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने ततपरता से कार्यवाही करते हुए गायक अनखीला और उसके साले को भी ग्रिफ्तार कर लिया है इसी तरह उन्होंने कई और वारदाते करने का जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया की सत्ता एक शातिर किस्म का अपराधी है जो की 2012 में केंद्रीय जेल अमृतसर से गंगानगर पेशी पर जाते समय पुलिस वालो को भी इसी अंदाज में कुछ खिला कर रफुचक्क्र हो गया था वह मुकदमा भी थाना तरनतारन में चल रहा है जिसमे यह भगोड़ा हो चूका था। एस. एस. पी. ने इन अपराधियो को पकड़ना एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा की इन्होने पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान में कई वारदाते करना काबुल किया है, इन्होने कितनी वारदाते की इनको भी याद नही अब तक हुई पुछ्ताश में यह खुलासा हुया है की अब तक पंजाब हरियाणा और राजस्थान में हुई 14 वारदातो में यह शामिल रहे है। पुलिस ने दो अभियुक्तो सतनाम सिंह सत्ता और ओनु को न्यायालय में पेश कर उनका दो दिन का रिमांड हांसिल कर लिया है जबकि दो अन्य को कल अदालत में पेश किया जायेगा

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles