spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

तीसरे चरण का चुनाव छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के तृतीय चरण के मतदान को शुचिता, निष्पक्षता, स्वतंत्र, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला मजिस्टेªट जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री अमृत त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सक्सेना विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के प्रा0वि0 अजगरा, भूरीपुर पंचायत भवन, सगरा सुन्दरपुर में दुकाने बन्द करवायी बूथ पर उपस्थित एजेण्टों की वीडियोग्राफी करायी, एजेण्टों के पास मिलने वाले मोबाईल जब्त किये गये और वाहनों को सीज किया गया। इसी तरह विकास खण्ड लालगंज में गाडि़यों को रोककर तलाशी ली गयी और दुकाने बन्द करवायी गयी। विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ में अवधेश नारायण इण्टर मीडिएट कालेज धारूपुर, जलेशरगंज, पूरेवीरबल, जगदीश नारायण इण्टर कालेज ढिंगवस, प्रा0वि0 मोठिन, प्रा0वि0 खण्डवा में बूथों पर उपस्थित एजेण्टों की वीडियोग्राफी करायी और मोबाईल जब्त किया। विकास खण्ड लालगंज में प्रा0वि0 खानापट्टी में बूथ संख्या 45ब पर स्याही डालने की शिकायत आयी जहां पर जिलाधिकारी महोदय पहुॅचकर स्याही डालने वाले उम्मीदवार मो0 खालिम सुत अतीक के नाम राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के लिये उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देश दिये। विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ धारूपुर में जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के बाद ही बूथ से हटे, धारूपुर बूथ अति संवेदनशील होने के कारण बार-बार शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने यह कदम उठया। इसी तरह नेवादाकला में 143अ बूथ लूटने की शिकायत जिलाधिकारी के संज्ञान में आयी जिसे जिलाधिकारी महोदय ने वहाॅ के जोनल मजिस्टेªट को भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक की कार्य कुशलता एवं निपुणता से तीसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles