m p के रतलाम — ढोढर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा..8 अवैध हथियार और 26 कारतूस शामिल जब्त हथियारों में पिस्टल रिवाल्वर और कट्टे के साथ कारतूस भी शामिल..चार मुलजिम गिरफ्तार..सभी मुलजिम मन्दसौर जिले के निवासी आरोपी यह अवैध हथियार धार जिले के मनावर निवासी सिकलीगर जालमसिंह से खरीदकर लाये थे एस पी ने पुलिस दल को 10हजार का इनाम देने की घोषणा की