फरीदकोट(शरणजीत )-डौलफ़िन पब्लिक स्कूल बाड़ा दराका की सातवीं जमात की छात्रा हरमीतकौर सुपुत्री हरचरन सिंह ने गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल फरीदकोट -श्री मुक्तसर साहब -बठिंडा जॉन की तरफ से करवाई नैतिक शिक्षा की परीक्षा में कोटकपूरा क्षेत्र दर्जा छटी से आठवीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करके स्कूल, अध्यापकों और माँ बाप का नाम रौशन किया है। यहाँ ज़िक्रयोग्य है कि इस परीक्षा में 60 स्कूलों के 5225 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस छात्रा को की हौसला अफ़ज़ायी करते स्कूल प्रिंसिपल अविनाश कालडा ने बच्चों को नैतिक कदरों कीमतों की बहाली के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया, इस मौके स्कूल के चेयरमैन हरमनप्रीत सिंह बराड़, गगनदीप सिंह संधू, कोआरडीनेटर किरनजीत कौर, अमनप्रीत कौर ने इस होनहार छात्रा को इस प्राप्ति और बधाई दी। इस मौके स्कूल का समूह स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।