मुम्बई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स इलाके में 310 नंबर की डबल डेकर बस ने 2 लड़कियों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना शाम करीब साढे चार बजे की है.इस हादस में टीना मोटनी (27 साल) )और संध्या कोठारी (26 साल) की मुम्बई के सायन अस्पताल ले जाने से पहले ही मोत हो गई. इस पुरे मामले में बस ड्राइवर नवदेव आनंद (45 साल) के खिलाफ आई.पी.सी की धारा 304 पार्ट A और 279 के तहत किया गयामुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस कुर्ला से सन्ताक्रुज़ रेलवे स्टेशन के लिए जा रही थी. डबल जेकर बस जर्न ले रही थी. इसी दौरान ये दोनों लड़कियां बस के पिछले पहिए की की चपेट में आ गईं.
हादसे के बाद ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गयचा जिसे पुलिस ने बाद में बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया.