पटियाला 31 कबूतर बाज़ी के शिकार हुए लोगों को इन्साफ़ दिलवाने के लिए समाज सेवक राजीव खन्ना पहुँचे एस.एस.पी पटियाला के पास वही पर सारा मुअामला एस.एस.पी साहब को बताया और कहा की अगर इस मामले की उच्चपदरी जाँच हो तो एक बड़े रैकेट का परदाफ़ाश होगा ।वहीं शिकायत करता बब्बु सलमानी,भुपेंद्र सिंह,जसकरन सिंह तथा रोबिन को जो नक़ली विजे उक्त दोशी विनस और पती अमरजीत तथा पुत्र निरज द्वारा दिए गए और ठगी की गई वहीं एस.एस.पी साहब ने अारोपीयों पर कड़ी कार्यवाही करके पर्चा दर्ज करने का आश्वासन दिया वहीं ठगी के शिकार हुए लोगों ने माँग की कि देशीयों पर 420,406,467,468,471,120-B के तहत सख़्त कार्यवाही की जाए।