ऋषिकेश;देहरादून रोड पर भद्रकाली मंदिर के पास ट्रक व् विक्रम की टक्कर में दो घायल।सोमवार 10 बजे देहरादून जा रहे ट्रक का सापट टूटने से ट्रक चढाई पर पीछे की और सरकने लगा ।पीछे आ रहा विक्रम ट्रक में घुसा। विक्रम सवार बीरबली देवी 40 वर्ष पत्नी सुमेर सिंह राणा इनके पुत्र केशव 24 वर्ष को लोगो ने ऋषिकेश राजकीय चिकत्सालय पहुचाया।