फरीदकोट(शरनजीत) एक तरफ़ जहां पंजाब सरकार “राज नहीं सेवा” के बड़े -बड़े दावे कर रही है वहां दूसरी तरफ़ टेंम्पू अप्रेटर बे-रोज़गार हो रहे हैं और दूसरे तरफ़ वो अपनी माँगों को ले कर पिछले 183 वें दिनों से लगातर संघर्ष कर रही टैम्पो यूनियन की भूख हड़ताल 13 दिन में शामिल हो चुकी है टैम्पो यूनियन की तरफ से जिला सचिवालय में लगातार धरना दिया हुआ है, जिस में यूनियन के 5 मैंबर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं इस मौके टैम्पो यूनियन के सदस्यों ने सरकार ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी की। इस सम्बन्ध में राज कुमार ने कहा कि जो उनके ख़िलाफ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केस लगाया है सरकार बगैर शर्त तुरंत वापिस ले और जो उन को पर्मिट नहीं दिए जा रहे उसके विरोध में उन्होंने टैम्पो मुकम्मल बंद कर दिए हैं उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक उनकी भूख हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी इस सम्बन्ध में टैम्पो यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि फरीदकोट के 300 अप्रेटर हैं वह बेरोज़गार होने के करीब हैं इस मौके भूख हड़ताल पर बैठे गुरचरन सिंह,निर्मल सिंह,सुखदेव सिंह तारा सिंह हंस राज और ओर टैम्पो यूनियन के सदस्य बढ़ी संख्या में हाजिर थे।