spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

टिप्पर के अगले पहिए से महिला का सिर कुचला मौके पर ही मौत

अमृतसर : बिजली का बिल भरने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी संतोष रानी और चमन लाल को सुल्तानविंड रोड पर तेज रफ्तार टिप्पर ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। टक्कर होते ही दंपती एक्टिवा से नीचे गिर गए और टिप्पर के अगले पहिए से महिला का सिर कुचला गया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि महिला का पति चमन लाल की टांग टूट गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा होने पर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और गुस्साई भीड़ ने टिप्पर चालक को पकड़ कर जमकर मारपीट की।
लोगों की मार से बचकर भागा आरोपी ड्राइवर एक चिकन शाप में जा घुसा। चिकन शाप चला रही महिला ने लोगों को मारने की अपील की। इतनी देर में आरोपी पीछे से फरार हो गया। इससे लोग इतना ज्यादा भड़क गए कि टिप्पर के शीशे तोड़ दिए और यहां तक कि चिकन शाप चलाने वाली महिला को भी पकड़ लिया।
उसकी दुकान को अाग लगाने की कोशिश की। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत लोगों को पीछे किया और महिला को छुड़वाया। फिलहाल थाना सुल्तानविंड पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भीड़ इतनी ज्यादा भड़क गई गई थी कि कंट्रोल करने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर तैनात करना पड़ा।
एसीपीप्रभज्योत सिंह विर्क ने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसका टिप्पर भी कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हो गया है। लेकिन जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
चमनलाल करीब तीन महीने पहले ही मेडिकल कालेज से रिटायर हुए हैं। उनका एक बेटा है। सुबह उन्होंने बेटे दीपक से कहा कि वह बिजली का बिल अदा करे, क्योंकि उन्होंने बाजार जाना है। इसके तहत मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी संतोष के साथ एक्टिवा पर बैठ कर बिजली का बिल भरने के निकल पड़े।
जब वह सुल्तानविंड रोड पर पहुंचे तो वह पर ट्रैफिक जाम था। चमन लाल ने हार्न बजाया तो आगे जा रहे रिक्शे ने रास्ता दे दिया। चमन लाल अपनी एक्टिवा निकाल रहे थे, लेकिन पहले निकलने की कोशिश में टिप्पर चालक ने भी ओवरटेक करने की कोशिश की और एक्टिवा को टक्कर मार दी। दोनों पति-पत्नी जमीन पर गिर गए और टिप्पर ने संतोष रानी का सिर कुचल दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles