spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

जूट मील में उस समय हडकंप मच गया जब फैक्ट्री के अन्दर एक तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया

हुगली ,  चंदननगर स्थित गोंदलपाड़ा जूट मील में उस समय हडकंप मच गया जब फैक्ट्री के अन्दर एक तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया l इस दुर्घटना में तीन श्रमिक घायल हुए है l घटना के तुरंत बाद  मील प्रंबंधन की तरफ से  घायलों को चंदननगर महकमा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने ब्रह्मदेव शर्मा नामक एक श्रमिक की हालात नाजुक बताई है l अन्य दो श्रमिकों का इलाज  अस्पताल में चल रहा है । इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मील प्रबंधन ने बताया कि बॉयलर फटने का कारण चिमनी में तकनिकी खराबी बताया  है । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है । मील में काम कर रहे श्रमिकों ने बताया कि एक धमाकेदार आवाज सुनकर मील में कार्यरत  अन्य  श्रमिक आवाज की दिशा के तरफ दौड़ते हुए गए वहां देखा की बॉयलर फटा हुआ है ठीक उसके   पास ब्रमदेव अधजली अवस्था में तड़प रहा है उसके पास ही अन्य दो श्रमिक घायल पड़े थे जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।

— 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles