वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी-20 में शामिल देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज तुर्की के लिए रवाना हो गए। यह दो दिवसीय सम्मेलन तुर्की के अंकारा में 04 एवं 05 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें जी-20 देशों के वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंक के गवर्नर शामिल होंगे। उपरोक्त बैठक के अलावा वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी-20 में शामिल होने वाले अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ अलग से मुलाकात भी करेंगे। भारत वापस लौटने के लिए वित्त मंत्री 06 सितंबर को वहां से रवाना होंगे और 07 सितंबर को सुबह देश की राजधानी दिल्ली पहुंच जाएंगे।