जालौर जिले के जीवाना उप तहसील स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र से कला वर्ग में शांतिलाल परिहार ने सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 68.40 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए परीक्षा केंद्र से टॉप (प्रथम स्थान) हासिल किया! वही इसी केंद्र से पाबू भारती ने 67.80% अंक प्राप्त दितीय स्थान हासिल किया वही तीसरे स्थान पर विक़मसिंह ने दबदबा कायम रखा! प्रथम स्थान हासिल शांतिलाल परिहार ने पत्रकारों को बताया की कड़ी मेहनत और लक्ष्य को साध कर बड़े से बड़े स्थान को हासिल किया जा सकता है! उसने बताया की मेने परिवार के घरेलु और कर्षी कार्य के साथ साथ हमने पूरी लगन के साथ मेंहनत की जिसके चलते यह कामयाबी हासिल की है! उसने बताया की मेरी सफलता का श्रेय माता पिता और विधालय के गुरुजनों को जाता है जिन्होंने निरंतर पढाई करने की सिख दी! जब रिजल्ट घोषित हुआ उस समय शांतिलाल कर्षी कार्य कर रहे थे रिजल्ट को लेकर जब विधालय के अध्यापको ने शांतिलाल परिहार को फ़ोन करके बधाई दी उस वक्त शांतिलाल परिहार को इस कामयाबी का पता चला जीवाना विधालय में बारहवी कला वर्ग में कुल 84 छात्र छात्राए थी जिनमे से 15 छात्र फर्स्ट डिवीज़न 62 छात्र सेकंड डिवीज़न 5 छात्र थर्ड डिवीज़न 1 supplimentry और एक छात्र अनुपस्थित रहा