फ़रीदकोट(शरणजीत) -स्थानिक सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी पब्लिक स्कूल के जूडो खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय पंजाब स्कूल खेल मुकाबलों में अलग अलग वर्ग के मुकाबलों में अवन्न रहते हुए स्कूल का नाम रौशन किया। स्कूल के डायरैक्टर सर गुरचरन सिंह, प्रिंसिपल अपूर्व देवगन, सीनियर सेकंडरी कुआडीनेटर राकेश धवन ने विजेता बच्चों का सम्मान किया और जूडो प्रशिक्षक शविन्दर कुमार और खेल कुआडीनेटर मुकैश देवी को बधाई दी। सर गुरचरन सिंह ने बताया कि अंडर 19 के लड़कों की टीम में सूरज सिंह ने 60 किलो वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया, 19 साला लड़कियों की 50 किलो में दिशा ककड ने दूसरा स्थान हासिल किया, 14 साला लड़कों के 30 किलो भार वर्ग में माधव गोयल ने पहला स्थान हासिल किया, 17 साला लड़कों की टीम में खुशदीप सिंह ने 60 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान और यादविन्दर सिंह ने 65 किलो में तीसरा स्थान हासिल किया। उनहोने बताया कि यह बच्चे अब राजय स्तरीय मुकाबिलों में भाग लेंगे पर अव्वल स्थान हासिल करेंगे।