पंजाब के जालंधर में शुक्रवार की शाम पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ जालंधर कमिशनरेट पुलिस की सीआईए टीम व कुशल चौधरी गैंग के बदमाश के बीच हुई। इसमें गैंगस्टर दविंदर के पैर में गोली लगी है। दविंदर सिंह ने एक दिन पहले बस स्टैंड के पास डेल्टा टावर में रिक्की ट्रैवल एजेंट पर गोली चलाकर उससे रंगदारी मांगी थी। दविंदर हरियाणा के गैंगस्टर कौशल चौधरी से जुड़ा है। दविंदर व उसके साथी ने रिक्की एजेंट की गाड़ी पर गोलियां चलाकर पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस गोलियां चलाने वाले बदमाशों का पीछाकर रही थी।
जंडियाला के पास सीआईए टीम को देखकर दविंदर फरार हो गया था। पीछा करने पर उसने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दविंदर के पैर पर गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसकी गन और बाइक कब्जे में ले ली है। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर दविंदर जालंधर के ही करतारपुर का रहने वाला है। उसके पैर में दो गोलियां लगी हैं। गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग से जुड़ा है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले उसने ट्रैवल एजेंट से रंगदारी मांगी थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।