फरीदकोट (शरणजीत ) श्री गुरू ग्रंथ साहब की बेअदबी मामलो में माननीय अदालत ने पंजाब सरकार को झटका लगा है रुपिन्दर और जसविन्दर का लाइव डिटैकटिव टैस्ट करवाने के लिए दायर की दरख़ास्त को खारज कर दिया है। जिस के साथ पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की समस्याएँ ओर बढ़ सकतीं हैं। श्री गुरू ग्रन्थ साहब की बेअदबी मामलो में गिरफ़्तार किये गए जसविन्दर सिंह और रुपिन्दर सिंह के वकील शिव करतार सिंह सेखों के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि जसविन्दर सिंह और रुपिन्दर सिंह का लाइव डिटैकटिव टैस्ट करवाने पंजाब पुलिस की तरफ से माननीय अदालत में एक दरख़ास्त दाख़िल की गई जिस पर माननीय अदालत ने फ़ैसला करन के लिए आज की तारीख रखी थी, फरीदकोट पुलिस की तरफ से रुपिन्दर और जसविन्दर को प्रोटकसन वारंट और माननीय अदालत में पेश किया गया जहाँ माननीय अदालत ने बयान दर्ज करन के बाद इस दरख़ास्त को खारज कर दिया गया है। इस के साथ ही अदालत में पेश किये गए रुपिन्दर सिंह के साथ जब बात की गई और उन को जामनत लेने बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी ज़मानत तब तक नहीं करवाएंगे जब तक उनके ख़िलाफ़ दर्ज किया झूठा मुक्कदमें वापस नहीं लिया जाता।जिकरयोग हे कि यह दरख़ास्त खारज होने साथ पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की उमीदो पर पानी फिरा है और इस के साथ उन की मुश्किलें ओर बढ़ने की संभावना है।