अम्बाला-एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) व शिवसेना हिन्दुस्तान मिलकर आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन तैयार करेगा उपरोक्त शब्द शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता व फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने संयुक्त रूप में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l पवन गुप्ता का आज फ्रंट के अम्बाला मुख्यालय पहुँचने पर फ्रंट सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया l गुप्ता ने कहा जो फ्रंट द्वारा पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाई गयी है उसमे शिवसेना हिंदुस्तान के तमाम सदस्य उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलेंगे l शांडिल्य व गुप्ता ने कहा आतंकवाद से लोहा लेते हुए वह किसी भी शहादत को तैयार हैं और उन्होंने कहा की दीनानगर आतंकी हमले में शहीद पुलिस अफसरों के परिजनों को सरकार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक-एक करोड़ का चेक दें व परिवार के सदस्य को नौकरी पत्र सौंपे l पवन गुप्ता ने कहा फ्रंट व शिवसेना हिंदुस्तान जल्द ही कश्मीर जाकर भारत विरोधी तत्वों से लोहा लेंगे जो भारत विरोधी गतिविधियों में भाग लेते हैं उनका सामना करेंगे l वीरेश शांडिल्य ने कहा हरियाणा के पानीपत में बम ब्लास्ट का आरोपी टुंडा कोर्ट में पेश होता है और हाल ही में रोपड़ कोर्ट में आतंकी जगतार सिंह हवारा को गिरफ्तार किया गया इसके खिलाफ फ्रंट हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा की इन आतंकियों की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग से क्यों नहीं होती इनके ऊपर व सुरक्षा के ऊपर इतना खर्चा क्यों किया जाता है l शांडिल्य व गुप्ता ने कहा पंजाब में कई लोग खालिस्तान को बढावा दे रहे है और जगह-जगह खालिस्तान के नारे व खालिस्तान राज्य के लिए बोर्ड लगा रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ पंजाब पुलिस को सख्त होना होगा दोनों अध्यक्षों ने तीन घंटे बैठक कर आतंकवाद से संयुक्त रूप से लोहा लेने की रणनीति तैयार की