फरीदकोट(शरणजीत ) मालवे के किसानो को रोज़गार देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से फरीदकोट -कोटकपूरा मुख्य मार्ग पर तकरीबन 26 साल पहले शूगर मिल बनाई गई थी।अब पंजाब सरकार की तरफ से इस शूगर मिल को फरीदकोट से भोगपुर में तबदील करने का फ़ैसला लिया गया है जिसके विरोध में ज़िले की अनेकों जत्थेबंदियों की तरफ से इकठ्ठा हो कर शूगर मिल आगे धरना दिया गया।इस धरने को संबोधन करते हुए धन्नजीत सिंह धनी ज़िला इंचार्ज पंजाब कांग्रेस समिति,इंडियन फारमरज़ एसोशिएशन के ज़िला प्रधान बलदीप सिंह रोमाना,गुरदित्त सिंह आम आदमी पार्टी,अमन वड़िंग,और सूबा सचिव भारतीय किसान यूनियन के शविन्दर सिंह राजोवाल ने बोलते अपने विचार पेश किये और कहा कि 137 एकड़ में बनी यह शूगर मिल 2006 से 60 करोड़ की कमी दिखाकर बंद पड़ी होने पर सहकारिता विभाग की तरफ से पंजाब सरकार के साथ मिलीभुगत करके इसको फरीदकोट से भोगपुर में तबदील करके इस जगां की 137 एकड़ ज़मीन हाऊसफैड और मारकफैड को तबदील कर दी गई है,जिसपे माडरन कलौनी बनाने की तजवीज़ तैयार की हुई है परंतु सरकार की इन चालों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।नेताओं ने पंजाब सरकार से अपील करते कहा कि इस बंद पड़ी शूगर मिल को तुरंत चालू करने के निर्देश जारी करने चाहिएं जिससे बेरोज़गार हो चुके हज़ारों किसानों और नौजवानों को रोज़गार मिल सके।