spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

छोटे छोटे बच्चो ने स्कूल के रंगारंग प्रोगराम में बिखेरे। कला के जलवे।

फरीदकोट(शरणजीत ) जी माउंट लिटरा स्कूल फरीदकोट में अलग अलग सकूला के छोटे बच्चो ने अपनी कला के जौहर दिखाए जिस को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।आज इस स्कूल में’मी एंड मोम’प्रोगराम के अंतर्गत स्कूल में छोटे बच्चा दे नाच,ग्रुप शोक,गिद्दा,भंगड़ा और ओर कई तरा दे कल्चरल मुकाबला करवाए गए जिस में छोटे छोटे बच्चा ने भाग लिया।इस मौके विशेष तौर पर एक टूटी हुई कौड़ी वाक्य करवाया गया जिस में बच्चो के साथ उन दीया मांएँ ने टूटी हुई कौड़ी और चलकर दिखाया।अलग अलग सकूलो के बच्चे की तरफ से अपनी कला के जौहर दिखाए गए।इतना बच्चे को स्कूल के प्रिसिपल शरमा जी और चेयरमैन कृष्ण गुलाटी की तरफ से बच्चे को इनांम देके सम्मानित किया गया।इस मौके विशेष तौर पर पाँच देशा दीया झलकियाँ तैयार पेश की गई जिस राही इन देशा के रहन सहन बारे और वहाँ के कल्चर बारे जानकारी दी गई।इस समरोह में भारी संख्या में बच्चे और उन के माो ने हिस्सा लिया।स्कूल के स्टाफ की तरफ से इस मौके बच्चे को बढ़िया तरीको साथ तैयार किया गया जो कि श्लाघायोग्य काम था।समूह स्टाफ की तरफ से सभी प्रोगराम को बढ़िया तरीको साथ सिले चड़ायहैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles