spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

चेयरमैन पी आर टी सी की तरफ से हाकी क्लब को दिया गिया 4 लाख का चैक्क

फरीदकोट(शरणजीत ) पंजाब सरकार की तरफ से प्रचलति खेलों को प्रफुल्लति करने और खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुवधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार का स्वप्न है क पंजाब का हर एक खिलाड़ी बुलंदी को छूंह कर सूबे का नाम रोशन करे। इन्न बातों का प्रगटावा आज स. अवतार सिंह बराड़ , चेयरमैन पैपसू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने सरकारी ब्रजिन्दरा कालेज के एस्ट्रोटर्फ हाकी ग्राउंड में आयोजति बाबा फ़रीद हाकी क्लब के अधिकारियों को सम्बोधति करते किया। उनहोने क्लब की प्रशंसा करते कहा के क्लब ने रास्ट्री और अंत्र रास्ट्री स्तर के बढ़िया खिलाडी पैदा किये हैं वहां नौजवान खिलाड़ियों को एकता और अनुशासन में रहने की सीख देकर नौजवान वर्ग को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दे कर नये समाज को सिरजने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। उनहोने इस मौके 4 लाख रुपए का चैक क्लब के सदस्यों को भेंट किया जसी बीच में से स. बिक्रमजीत सिंह मजीठीयां , माल मंत्री 1 लाख और स. दलजीत सिंह चीमा, शिक्षा मंत्री की तरफ से भेजे गए 3 लाख रुपए का योगदान शामिल है। उनहोने कहा के खिलाड़ियों के लिए ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी जितनी ज़रूरत होगी वह ला कर देंगे। इसके इलावा इस मौके स. परमपाल सिंह सीनियर वाइस प्रधान, हरदेव सिंह वाइस प्रधान, नवदीप सिंह बब्बू बराड़ , खुशवंत सिंह जनरल सचिव, हरजीत सिंह बोहा, गुरनाम सिंह , राजवंत सिंह संधू, संत सिंह , कंवलदीप सिंह , करनवीर सिंह चाँद, नीरज पाल सिंह , जनरल सिंह , भुपिन्द्र सिंह , यशवंत सिंह पुरबा स्टाफ रपोरटर अजीत, माघ सिंह हाज़र थे। अंत में स. बलवंत सिंह क्लब ख़ज़ांची ने बताया के हर साल स. तेजिन्द्र सिंह मोड की सरप्रस्ती नीचे बाबा फ़रीद क्लब पुरश और इस्त्री का आल इंडिया गोल्ड कप हाकी टूरनांमैंट शेख बाबा फ़रीद जी के आगमन पर्व को समर्पित करवाया जाता है इस में राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग लेती हैं। जिसके प्रबंध पूरे किये जा चुके हैं। समूह सदस्यों ने चेयरमैन पी आर टी सी ने क्लब को दी आरथकि मदद के लिए धन्यवाद किया। मंच संचालन की भूमका प्रफेसर परमिंदर सिंह ने निभाई ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles