चण्डीगढ़, – हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा फरीदाबाद नगर निगम, 16 नगर परिषदों व 27 नगर पालिकाओं के आम चुनावों की तैयारी आरंभ कर दी गई है। इसके लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए 10 जून को आधिसूचना जारी की जाएगी।
राज्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव शर्मा ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन निकायों की वार्डबंदी का कार्य पूरा हो चुका है तथा 10 जून को ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी तथा आम जनता के अवलोकन के लिए पहली जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। दो एवं आपत्तियों के निपटान के बाद 10 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी और मतदान प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन निकायों के लिए चुनाव होंगे उनमें अम्बाला जिले की नारायणगढ नगर पालिका, भिवानी जिले की चरखीदादरी नगर परिषद, कैथल जिले की चीका व राजौंद नगर पालिका, महेन्द्रगढ जिले की नारानौल नगर परिषद तथा महेन्द्रगढ व नांगल चौधरी नगर पालिका, पानीपत जिले की समालखा नगर पालिका, फतेहाबाद जिले की टोहाना नगर परिषद व भूना नगर पालिका, झज्जर जिले की झज्जर नगर पालिका, जींद जिले की सफीदों नगर पालिका, करनाल जिले की तरावडी निसिंह नगर पालिका, कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर नगर परिषद तथा लाडवा तथा पेहवा नगर पालिका, मेवात जिले की फिरोजपुर झिरका नगर पालिका शामिल है।
श्री शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार पलवल जिले की खोडल नगर परिषद, सिरसा जिले की सिरसा व डबवाली नगर परिषद तथा कालावाली व ऐलनाबाद नगर पालिकाओं तथा सोनीपत जिले के गोहाना नगर परिशद व गन्नोर नगर पालिकाओं के लिए आम चुनाव करवाए जाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जारी है। 17 जिलों की ग्राम पंचायतों की अंतिम मतदाता सूचीयां 15 जुलाई को जारी कर दी जाएंगी और इसी दौरान चुनाव की तिथि व कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों का कार्यकाल 25 जुलाई को पूरा होना है। इससे पूर्व चुनाव प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।