हुगली : चुचुड़ा थानान्तर्गत चौक बाजार के सोनाटोली इलाके में बदमाशों ने मचाया तांडव. घटना है बीती रात की जब गर्मियों से निजात पाने के लिए कुछ युवक एक पार्क में बैठकर वार्तालाप’ कर रहे थे. तभी तीन बदमाश एक अपाची बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने अपने मुह पर काले कपडे बाँध रखे थे इसके बाद उन बदमाशों ने पार्क में बैठे शेख जमशेद अली नामक युवक को लक्ष्य कर हवा में तीन गोली गोलिया चलाई ओर बम भी फैके. जिसके बाद मारे दहशत के पार्क में मौजूद सभी युवक वहां से भाग निकले. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है पर घटना को अंजाम देकर बदमाश बड़े आराम से भाग निकले. शायद बदमाशों का मकसद किसी को मरना या घायल करना नहीं था बल्कि इलाके में दहशत फैलाना था. बम गोलियों की आवाज सुनकर इलाके के साड़ी दुकाने बंद हो गई. लोग मारे भय के अपने घरों में जा दुबके. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल एवं बम के अवशेष को संग्रह कर जाँच में जुटी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है ओर यह भी पता लगाने का प्रयाश कर रही है कि आखिर बदमाशों का मकसद क्या रहा होगा. फिलहाल घटना के बाद से इलाक में आतंक का माहौल बना हुआ है. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस युवक पर लक्ष्य कर इस घटना को अंजाम दिया गया है वह पेशे से गाड़ी चालक है ओर उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं बीती शाम ही वह अपने घर वापस लौटा था पर क्या वजह थी यह सोचने वाली बात है. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शेख जमशेद अली को थाने बुलाकर कुछ पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस मामले के तह तक जाने का प्रयाश कर रही है. घटना के बाद से समस्त इलाके में पुलिस गश्त लगा दी गई है.