प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला बाजार में श्री राम लीला सेवा समिति चिलबिला के पदाधिकरियो व चिलबिला महुली के व्यपारियो ने चिलबिला चौराहे पर हिंदुत्व नेता रहे स्व श्री अशोक सिंघल जी के याद में दीपक प्रज्वलित कर कर व उनकी तस्वीर को माला पुष्प अर्पण कर दी श्रद्धांजलि इस मौके पर पंकज गुप्ता ,अंकुर श्रीवास्तव ,सचिन गुप्ता अभिसेक ,लल्लू, पिंटू मौर्य रविन्द्र जायसवाल ,सुनील बब्लू ,पवन कौसल, पंकज केसरवानी रवि लेपटाप ,वसंत लाल, अंकित गुप्ता,पप्पू ,संतोष आदि लोग मौजूद रहे