फरीदकोट(शरनजीत) चार पार्टीयों की तरफ से जिला सचिवालय में किसानी माँगों को ले कर रोष मुजहरा किया गया।इस मौके भारतीय साम्यवादी पार्टी,भारतीय साम्यवादी पार्टी (मार्कसवादी),सी.पी.ऐम(पंजाब) की तरफ से किसानी माँगों जैसे नरमा पट्टी अंदर सफ़ेद मछरों के हमले क कारण तब्हा हुई फ़सल पर योग्य मुयावज़ा लेने के लिए बासमती का योग्य भाव दिलाने,नकली दवा की बाँटी जाने वाली प्रक्र्या समय हुए भ्रष्टाचार,फ़र्ज़ी कंपनियों को दिए लायसंसों सी.बी.आई,जांच करवाने नरमे की फ़सल के साथ नरमें चुगने वाले मज़दूरों को बनता योग्य मुयावज़ा न मिलने पर रोष मुज़हरा किया गया और डिप्टी कमिशनर को माँग पत्र दिया गया।इस समय जलसे को संबोधन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ज़िला सचिव कामरेड पवनप्रीत सिंह,सी.पी.आई.ऐम के ज़िला सचिव कामरेड अपार सिंह संधू,सी.पी.ऐम पंजाब के ज़िला नेता गुरतेज सिंह हरीनौं ने कहा कि मौजूदा प्रबंध ने किसानों को तबाह करके रख दिया है,हर रोज़ किसान खुदकशिया कर रहे हैं।कुछ रुपयों की ख़ातिर निजी लाभ ख़ातिर किसानों की करोड़ों की फ़सल को तबाह करके रख दिया है और फ़र्ज़ी कंपनियाँ को कीटनाशक दवायों के लायसंस जारी करके किसानों को तबाह करने का लायसंस दिया हुया है।इस सब की जांच सी.बी.आई से कराकर दोषियों विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करने की माँग की गई और किसानों मज़दूरों के हुए नुक्सान का मुयावज़ा देने की माँग की गई।इस मौके सुरजीत सिंह ढुड्डी,रेशम सिंह जटाना,गुरनाम सिंह मानीवाला,सिंकदर सिंह औलख,मलकीत सिंह शेर सिंह वाला,मास्टर जगतार सिंह विर्दी,गोरा सिंह पिपली,राजू के इलावा ओर बहुत से वर्कर उपस्थित थे।