हुगली : घुस मांगने के आरोप में अदालत ने हरिपाल थाना के एएसआई के खिलाफ कारवाही का आदेश दिया l एएसआई पर अदालत के नियमों की अह्वेलना करने, घुस मांगने एवं बाइक मालिक से अभद्र आचरण करने का आरोप lएक बाइक चालक सत्तार हलदार ने हरिपाल थाना के एएसआई चन्दन दास पर आरोप लगाया है कि बीती 10 जुलाई की रात वे अपने व्यवसाय के किसी काम से कही जा रहे थे तभी हरिपाल थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे एएसआई ने उनकी बाइक को रोका ओर उनसे गाड़ी के कागजात मांगे l हलदार ने बताया कि जल्दबाजी में गाड़ी के कागजात घर छोड़ आये है l वे गाड़ी थाने ले जाएँ अगले दिन गाड़ी के कागजात दिखाकर अपनी गाड़ी वापस ले जायेंगे l अगले दिन जब हलदार बाइक लेने थाने पहुंचे तो एएसआई ने कहा कि उनकी गाड़ी का चालान काट दिया गया है वे कोर्ट जाकर गाड़ी छुड़ाये l पीड़ित हलदार ने कोर्ट जाकर वकील की सहायता से अपने गाड़ी के सारे साक्ष्य कोर्ट में जमा करवाएँ l कोर्ट ने आदेश दिया जारी किया की उनकी बाइक छोड़ दी जाए l कोर्ट के कागजात लेकर जब हलदार थाने के एएसआई के पास गए तो उन्होंने कोर्ट के नियमों की अह्वेलना करते हुए अदालत समेत वकील को गाली गलोच किया ओर कहा कि पहले उनको पंद्रह हजार रूपये दें. तब वे बाइक उनके सपुर्द करेंगे l वे अदालत के आदेश को नहीं मानते l एएसआई द्वारा कही गयी सारी बाते पीड़ित हलदार ने अपने ख़ुफ़िया कैमरे में कैद कर ली l इसके बाद इन सभी साक्ष्यों को अदालत में पेश किया तो अदालत ने मंगलवार को एएसआई को चंदननगर अदालत में एसडीजेएम के समक्ष पेश होने का समन जारी किया l अदालत में आने पर एएसआई की वर्दी, टोपी, बेल्ट इत्यादी को उतरवाकर उन्हें हवालात में बंद किया गया इसके बाद अदालत में पेशी के दौरान न्यायाधीश ने आरोपी एएसआई को जमकर लताड़ लगायी और कहा कि अविलम्ब पीड़ित की बाइक उन्हें वापस दे l अदालत ने हुगली जिला पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओं को आदेश जारी किया कि पद का दुरूपयोग करने वाले अनुशासनहीन एएसआई को तत्काल उनको पद से हटाये एवं उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाही की जाए l