spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

गांव लखनौर साहब को लाया जायेगा पर्यटन मानचित्र पर-असीम गोयल।

विधायक असीम गोयल द्वारा अपनाये गये गांव लखनौर साहब के विकास की शुरूआत आज श्री अखण्ड पाठ के भोग के साथ की गई। इस अवसर पर सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक असीम गोयल और असंध के विधायक बख्शीश सिंह भी मौजूद रहे। प्रथम चरण में इस गांव के विकास के लिए 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है और आज गांव मेंं रास्ते के निर्माण व बीसी चौपाल के शिलान्यास से 13 लाख के विकास कार्यों की शुरूआत की गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर गांववासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
सांसद रतनलाल कटारिया ने गुरूद्वारा लखनौर साहब में लाईब्रेरी हाल के निर्माण के लिए सांसद निधि कोष से 11 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा को गांव लखनौर साहब में बुलाकर इस धार्मिक और एतिहासिक महत्व के स्थान के पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्टï्रीय मानचित्र पर लाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह के ननिहाल और माता गुजरी के पैतृक गांव लखनौर साहब के प्रति सिक्खों सहित समाज के सभी वर्गों की आस्था है और लोगों की मांग के अनुसार इस गांव में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा उपलब्ध करवाई गई 17 एकड़ भूमि पर अंतर्राष्टï्रीय स्तर के अजायब घर का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि पूरे अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया जायेगा और अम्बाला को हर हाल में स्मार्ट सिटी में शामिल करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि अम्बाला संसदीय क्षेत्र को मैगनेट क्षेत्र में शामिल करने से इस क्षेत्र में विशेष आर्थिक जोन स्थापित होंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि वह बडे वायदे करने की बजाए काम करने में विश्वास रखते हैं और औद्योगिक विकास के माध्यम से पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवायेंगे। उन्होने कहा कि यमुनानगर के आदबद्री स्थल से लेकर कुरूक्षेत्र तक अंतर्राष्टï्रीय पर्यटन जोन स्थापित किया जायेगा और इस स्थान के लिए हवाई अड्डïे की मांग भी की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा सरकार की आलोचना करने पर श्री कटारिया ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा बौखला चुके हैं और उन्हें अपनी सरकार के कार्यकाल में सीएलयू के माध्यम से प्रदेश को लुटने के दिन याद आ रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि किसी भी निजी संस्थान के लिए किसान की एक इंच भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा। उन्होने गांववासियों से अनुरोध किया कि वे जनहित में तैयार किये जा रहे विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने में रूकावट न डालें।
विधायक ने किया 40 लाख रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास।
दौरा कार्यक्रम के दौरान विधायक असीम गोयल ने कहा कि उन्होंने लखनौर साहब को विकास के लिए गोद लिया है और वे इस गांव को अंतर्राष्टï्रीय मानचित्र पर पहचान दिलवाने के प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि शुरू से ही उनकी सिख धर्म में आस्था रही है और धार्मिक महत्व के इस गांव के विकास के लिए मुख्यमंत्री से विशेष अनुदान प्राप्त किया जायेगा। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास के साथ-साथ अटल विकास योजना के तहत भी अम्बाला शहर का विकास करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि विकास के साथ-साथ अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है और इस कार्य में सहयोग करने वाली ग्राम पंचायतों को विशेष अनुदान दिया जायेगा।
श्री गोयल ने आज गांव लखनौर साहब में 7 लाख रूपये की लागत से बनने वाले रास्ते, 6 लाख रूपये की लागत से बनने वाली बीसी चौपाल, रवालों व बहबलपुर में 6-6 लाख रूपये की लागत से बनने वाली बीसी चौपालों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा उन्होने लहारसा, घेल कलां, घेल खुर्द, देवीनगर, बकरा मंडी, रविदास बस्ती और नया बांस क्षेत्र में भी जन सभाओं को सम्बोधित किया और लोगों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर एसडीएम अजय सिंह तोमर, डीडीपीओ रेणू जैन, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता हरीश शर्मा, बीडीपीओ रविन्द्र कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह, भाजपा नेता चंद्रमोहन फौजी, रमेश सिंगला, मुकेश गुप्ता, मनदीप राणा, जनकराज, जितेन्द्र शर्मा, रितेश गोयल, राकेश गोयल, दीपक नागपाल, विकास गोयल, सौरभ गुप्ता, विक्की कौला, गौरव गुप्ता, लक्की कौलां, पींटा भानोखेडी, गुलशन सिंगला, जरनैल, अजय शर्मा, कुलविन्द्र घेल, ब्रजिन्द्र गोयल, शौभा पुनिया, नरेन्द्र सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles