नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा बच्चू सिंह की अध्यक्षता मेँ कलेक्ट्रेट के सभागार मेँ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमेँ ग्राम डाढा की बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध मेँ ग्रामीण एवँ एनपीसीएल के अधिकारियोँ के साथ बैठक की गई श्री सिंह ने ग्रामीणो का आव्हान किया कर उनके द्वारा अपने विद्युत बिलो का समय पर को भुक्तान किया जाए नगर मजिस्ट्रेट द्वारा N p c l के अधिकारियोँ को भी निर्देश दिए हैँ कि उनके द्वारा गांव मेँ कैंप लगाकर बिजली संबंधित एवँ बिलो से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए उंहोन्ने यह भी कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए भी गांव मेँ अभियान चलाया जाए उसमेँ जिला प्रशासन की ओर से उनका पूरा सहयोग किया जाएगा नगर मजिस्ट्रेट ने ग्रामीण का यह भी आव्हान किया कि अपने गांव मेँ अनवरत विद्युत आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जिन ग्रामीणो पर बकाया है उनके द्वारा अपने बिलो का भुगतान तत्काल प्रभाव से कर दिया जाए ताकि पूरे गांव मेँ विद्युत आपूर्ति अनवरत रुप से चलती रहे