कुरुक्षेत्र :जिला के लाडवा थाना के गांव बन में शोर्ट सर्किट से लगी आग से तीन मजदूर की दम घुटने से मौत यू पी के जिला शामली के थे तीनो व्यक्ति। आमो के बाग में शार्ट सर्किट से हुई है मोत तीन मजदूरों के परिवारो के लिए ईद दुःख भरी रही
कुरुक्षेत्र के लाडवा थाना के गांव बन में उस समय सनसनी फेल गयी जब फलो के बाग़ में बने एक कोठे में सो रहे तीन लोगो की दर्दनाक मोत हो गयी दरअसल आम के बाग़ में मजदूरी करने वाले तीन मजदूरों के परिवारो के लिए ईद दुःख भरी रही तीनों श्रमिक गावं बण में आम के बागों में आम तोड़ने का काम करते थे हादसा शोर्ट सर्किट की वजह से हुआ शोर्ट सर्किट से लगी आग से तीन मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी तीनो शवों को पोस्त्मर्तम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तीनों मरने वाले मजदूर उत्तर प्रदेश के जिला शामली के रहने वाले हैं गावं बण में एक आमों का बाग़ उत्तरप्रदेश के ठेकेदार ने ठेके पर लिया हुआ था उसी बाग़ में ये मजदूर आम तोड़ने का काम करते थे शुक्रवार रात को ये तीनों एक ही कमरे में सोये हुए थे की अचानक बिजली के शोर्ट सर्किट से आग लग गयी कमरा अंदर से बंद होने के कारन तीनो का अंदर दम घुट गया इसके इलावा शोर्ट सर्किट से भी इनके शरीर के कई हिस्से जल गये रात को ही पुलिस और फिरे ब्रिगेड की टीम मोके पर पहुँच गयी थी लेकिन कमरा बंद होने कारन तीनो की मोट घटनास्थल पर हो हो गयी थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर ली है