खुटार (शाहजहाँपुर) बीती रात खुटार पुलिश को मिली बड़ी सफलता नवागत यस ओ जसवीर सिंह गोला रोड चौकी पर अपने सिपाहियो के साथ वाहन
चेकिंग कर रहे थे तभी गोला की तरफ से आ रही तेज गति से डी सी यम के चालक ने जब पुलिश को देखा तो उसने गाड़ी भगा दी पुलिश ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया जब उसमे देखा तो 16 बैल बरामद किये बैल इतनी बेहरमी से लादे गये थे की बेचारे कई बैलो के मुह से खून निकल रहा था सभी बैलो की ऐसी हालत थी की खड़े नही हो पा रहे थे कसाइयो ने मानवता की सारी हदें पार कर दी पकड़ने बाली पुलिश टीम में यस ओ जसवीर सिंह व् दरोगा राजकुमार सरोज कनेस्टबल अमित सिंह धर्मेंदर यादव विनोद सिंह देवराज सिंह