फरीदकोट (शरणजीत) आज देर शाम सदर थाना कोटकपूरा की तरफ से चरनजीत सिंह ए.ऐस.आई की टीम की तरफ से अमनिन्दर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी सरहन्द को धारा 420 केस में यहाँ की अदालत में पेश करने लाया जा रहा था कैदी की तरफ से पुलिस को चकमा के कर चलती कार बीच में से छलांग मार कर भागने की कोशिश की गई।इसी दौरान ऐस.ऐस.पी. दफ़्तर में से ड्यूटी से वापिस घर जा रही दो पुलिस मुलाजिम अमनदीप कौर और करमजीत कौर की तरफ से तुरंत कैदी का पीछा करके पकड़ लिया गया इस के बाद साथ आई पुलिस पार्टी की तरफ से कैदी को कोर्ट में पेश किया गया और चैन की साँस ली।