spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कैंसर और काले पीलिया ने पंजाब की आबादी के बड़े हिस्से को अपनी जकड़ में ले रखा,सरकार चिंता करे -गहरी

फरीदकोट (शरणजीत ) ळोक जनसकती पार्टी के सूबा प्रधान किरनजीत सिंह गहरी फरीदकोट के गाँव ढुड्डी में दलित सेना नेता गुरचरन सिंह अटवाल के नौजुआन छोटे भाई जसवीर सिंह की कैंसर के साथ हुई अचानक मौत कारण उनके ग्रह में अपने साथी बोहड़ सिंह घारू जिला प्रधान लेजपा फरीदकोट, जगदीप सिंह गहरी राष्ट्रीय जनरल सचिव लोजपा,बलविन्दर सिंह घोनीवाला गुरदीप सिंह रोमाना और ओर नेता समेत पहुँचे। अंतिम अरदास मौके भावुक जलसा को संबोधन करते लेजपा सूबा प्रधान किरनजीत सिंह गहरी ने दुख प्रकट करते कहा कि अब तक बनी सरकार की सेहत सहूलतें नाम के सकें दीया बुरी नीतियाँ कारण ऐसी मोतो की संख्या बढ़ती जा रही है।गहरी ने कहा कि पंजाब की आबादी का बड़ा हिस्सा काला पीलिया और कैंसर जैसे नामुराद बीमारियों की जकड़ में आ चुका है। परन्तु समय की सरकारें को जनता की इस समस्या को हल करने की कोई चिंता नहीं है।समय के सत्ता में या सत्ता में रह चुके नेता एक दूसरे को निचला दिखाने और सत्ता परन्तु काबिज़ होने के लिए तरलो मछली हो रहे हैं जबकि समय की ज़रूरत पंजाब की जनता को पहले सेहत सहूलतें प्रदान करके ऐसीं आफतों से बचाने की ज़रूरत है।गहरी ने पंजाब सरकार और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तीखी अलोचणें करते कहा कि ऐसों बीमारियाँ से पीडित परिवारों को दी जाने वाली नामात्र सहायता राशी मरीज़ के मर जाने के बाद ही मिलती है जो कि ग्रीब के साथ बड़ा मज़ाक है। गहरी ने सरकार को कहा कि हर नागरिक को मुफ़्त मैडीकल चैक अप कर कार्ड बना कर दे और महँगी दवाएँ समय सिर मुहैया करवानी चाहीऐ हैं।लेजपा प्रधान ने पंजाब की जनता को ऐसे गंभीर मसला और इकठे हो कर आवाज़ बुलंद करने की अपील की है।गहरी ने यहाँ यह भी कहा कि लोग जनशक्ति पार्टी की तरफ से शुरू किये गए लाल लकीर ख़त्म करे आंदोलन समय 28 नवंबर को लोजपा वर्करों की हुई गिरफ़्तारियाँ के बाद पार्टी की तरफ से आगे वाली रणनीति तय करने के लिए लोजपा के प्रदेश प्रधान किरनजीत सिंह गहरी की अध्यक्षीय नीचे लोजपा नेताओं की एक मीटिंग हुई जिस में ऐस.डी.ऐम. बठिंडा की तरफ से मुख्य मंत्री के साथ मीटिंग कर के मिले भरोसो बारे विचार चर्चा की गई।गहरी ने बताया कि इस मामले सम्बन्धित ऐस.डी.ऐम. बठिंडा के साथ कई बार बातचीत उठाई है उन की तरफ से जल्दी ही मुख्य मंत्री के साथ मीटिंग करने का भरोसा दिया गया है।लोजपा नेताओं ने कहा कि यदि 7 दिसंबर तक मुख्य मंत्री की तरफ से कोई संदेश मीटिंग के लिए नहीं आता तो आंदोलन तेज़ किया जायेगा।गहरी ने यह भी कहा कि दिल्ली में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की रिहायश 23 अलीपुर रोड, दिल्ली जहाँ रहती डा: अम्बेडकर ने भारत के पवित्र संविधान की रचना की थी और अपना आखिरी साँस इसी कोठी में लिया था को राजघाट के बराबर का दर्जा दवाउण, राष्ट्रीय समारिक बनाने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है।इस सम्बन्धित 03 दिसंबर को दिल्ली को लोजपा और दलित महा पंचायत और भारी संख्या में वर्कर जाएंगे।इस की तैयारियाँ मुकम्मल हो उठाईं हैं।गहरी ने यह भी कहा कि लाल लकीर ख़त्म करवा कर लोगों को घरों की मालकी दवाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री राम विलास के पासवान राष्ट्रीय प्रधान लोजपा और चिराग़ के पासवान ऐम.पी. चेयरमैन संसद बोर्ड लोजपा के साथ मीटिंग होगी और प्रधान मंत्री के साथ मिलने का समय तय किया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles