राजपुरा : कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह ने आज अचानक राजपुरा की अनाज मंडी का दौरा किया, दौरा करने व किसानों व अधिकारियों से मुलाकात करने के उपरांत वह आढती जतिन्द्र नाटी की आढत की दुकान पर भी पहुंचे जहां जतिन्द्र नाटी ने कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह व जत्थेदार सुरजीत सिंह गढी का राजपुरा में आने पर स्वागत किया।