spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहबाद के गाँव दाऊ माजरा जिसको नही है किसी सरपंच की जरूरत

कुरुक्षेत्र जिले का गाँव दाऊ माजरा, जहाँ के लोगों की समस्या को वर्षों से सुनने वाला कोई नही, वर्षों से गन्दे पानी की निकासी से जूझ रहे गाँववासियों का एलान नही बनने देंगे सरपंच, नही शामिल होंगे सरपंच की चुनावी प्रक्रिया में, खड्का चुके हैं गाँववासी राज्य मन्त्री सहित अधिकारियों का दरवाजा लेकिन नही हुई सुनवाई तो कर दिया एलान, पहले गन्दे पानी की निकासी होगी उसी के बाद होगा सरपंच का फैंसला
कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहबाद के गाँव दाऊ माजरा जिसको नही है किसी सरपंच की जरूरत, पानी निकासी नही होने से दुखी गाँव के लोगो ने किया गाँव की और से सरपंच के चुनावो का बहिष्कार और साथ ही गाँव के लोगो और प्रसासन को दी चेतावनी के कोई अगर पंचायत के चुनावों में वोट मांगने आया तो उसको नही घुसने देंगे गाँव में, पानी निकासी नही होने से दो सौ घरो में आई दरार, हर जगह लगा चुके है गुहार किसी ने नही किया आज तक समस्या का समाधान, राज्यमंत्री ने दोहराया राजनैतिक सुर कहा जल्दी ही कर दिया जायेगा समस्या का समाधान
कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहबाद का एक गाँव दाऊ माजरा है जहाँ के लोग लम्बे समय से गंदे पानी की निकासी न होने से बुरी तरह से परेशान हैं, एक तरह से यहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है क्योंकि गन्दे पानी की निकासी न होने चारों ओर बदबू का आलम है, लोगों को अपने ही घरों में खाना खाना भी दुश्वार हो गया है, बच्चे भी सुरक्षित स्कुल नही जा सकते हैं, गाँववासियों को बीमारियां फैलने का खतरा तो है ही, साथ ही उनके कई घर भी दरारों के कारण जर्जर हालत में हैं और उनके जीवन को भी खतरा है, लोगों की शिकायत है कि गन्दे पानी के भारी जमाव के कारण जहरीले जीव जन्तु और सांप भी घूमते रहते हैं
vlcsnap-2015-08-03-15h25m40s27
ग्रामीण अपनी समस्या की गुहार हरियाणा के स्वास्थ्य मन्त्री, राज्य मन्त्री, उपायुक्त, जिला पंचायत अधिकारी से लेकर ब्लॉक पंचायत अधिकारी तक सभी से गुहार लगा चुके है, अन्त गाँववासियों ने एलान किया है कि वे चुनावी प्रक्रिया से बहिष्कार करेंगे और सरपंच ही नही बनने देंगे
हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के विधान सभा क्षेत्र शाहबाद का गाँव है जिसको नही है किसी सरपंच की जरूरत, पानी निकासी नही होने से दुखी गाँव के लोगो ने किया गाँव की और से सरपंच के चुनावो का बहिष्कार और साथ ही गाँव के लोगो और प्रशासन को दी चेतावनी कि कोई अगर पंचायत के चुनावों में वोट मांगने आया तो उसको नही घुसने देंगे गाँव में, पानी निकासी नही होने से दो सौ घरो में आई दरार, हर जगह लगा चुके है गुहार किसी ने नही किया आज तक समस्या का समाधान, राज्यमंत्री ने दोहराया राजनैतिक सुर कहा जल्दी ही कर दिया जायेगा समस्या का समाधान

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles