spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कुनाल प्रिंस के इक वारी बोल गीत ने टॉप-20 गानों में करवाया अपना नाम दर्ज

अम्बाला-हालही में रिलीज हुआ पंजाबी गीत “इक वारी बोल” के प्रमोशन के सिलसिले में गीतकार कुनाल प्रिंस व तरुण शर्मा ने आज पत्रकारों से रूबरू हुए । कुनाल प्रिंस ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्हें बचपन से ही गायकी का शौक था और अब उन्हें इसी वर्ष गायकी का जौहर दिखाने का मौका मिला है। उन्होंने बताया की म्यूजिक की ट्रेनींग उन्होंने सारेगामापाधानीसा अकादमी मुंबई से ली है और उनकी गुरु गायिका सुचेता भट्टाचार्य है और उन्होंने बताया की वह पठानकोट से संबध रखते है और उनके पिता एक किसान है l उनका गीत इक वारी बोल को हर जगह काफी पसंद किया जा रहा है। गीत में मुख्य भूमिका निबाने वाले व चंडीगढ़ निवासी तरुण शर्मा ने कहा की देशवासी जरूर पसंद करेंगे, ऐसी उन्हें उम्मीद है और सुनने वालों के दिलों पर एक विशेष छाप रहेगी। इस अवसर पर गीतकार कुनाल प्रिंस का उपस्थित जनसमूह द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कुनाल प्रिंस ने मीडिया को बताया की जल्द उनका एक ग़मगीन गीत लोगों तक पहुंचेगा और उन्होंने बताया की यू-ट्यूब पर भी लोगों ने उनका साथ दिया है और 60 हजार से ज्यादा लोगों ने यह गीत सुन लिया है उन्होंने कहा उनका गीत एम.एच वन पर भी कई दिनों से चल रहा है l इक वारी बोल की तमाम टीम ने जे.बी मूवी प्रोडक्शन कंपनी का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी आवाज को रिकॉर्ड किया व सराहा l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, सुप्रसिद्ध गायक जस्सी गिल,सारा गुरपाल,आरजू रावत,दर्शन ओळख,करमजीत,अनमोल,सुखी,मनकिरत ओळख ने दी इक वारी बोल की टीम को बधाई दी l इस अवसर पर डायरेक्टर प्रिया अख्तर,कोरियोग्राफर अनूप राय,एडिटर मोंटी,लिरिक्स हरदीप जोगी ने इसमें सहयोग दिया और इक वारी बोल की टीम ने इनका तह दिल से धन्यवाद किया l इस मौके पर में राज,कबीर सिंह,अयान मेंहरा,हनी,जोनी,अमरिंदर सिंह,प्रीत नंदा,कमल,निर्मल व आदि ने गायक कुमाल प्रिंस का स्वागत किया व उनके नए गीत की सराहना की l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles