हुगली: श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए बीती रात कुख्यात अपराधी पंकज धारा उर्फ पंकी को महेश इलाके से हथियारों समेत धर दबोचा. श्र्रेरामपुर पुलिस को लम्बे समय से इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी. पुलिस ने बताया कि श्रीरामपुर एवं आसपास के इलाकों में पंकी का आतंक था एवं उसपे हत्या, लूट एवं रंगदारी के कई मामले श्रीरामपुर व आसपास के थानों में दर्ज हैं. पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने 03 नाइन एमएम पिस्टल, 01 बड़ी देशी बंदूक, एक देशी पाइप गन, 12 राउंड गोलियां एवं 21 किलो 500 ग्राम गंजा बरामद किया. इसी वर्ष जनवरी में शेवड़ाफूली में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसका आरोप पंकी पर लगा था. पुलिस ने उस हत्या में इस्तेमाल हुई हथियार भी पंकी के पास से बरामद किया है.