चंडीगढ, आज किसान संगठन चंडीगढ़ में मोर्चा लगाकर पंजाब सरकार के लिए जोरदार प्रदर्शन करेगेंं। इस बात का ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल किसान संगठनों ने ऑनलाइन बैठक मे लिया। किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि मोर्चे के दौरान भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जानकारी के लिए बतां दे कि किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि बीबीएमबी के मुद्दे पर 25 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था लेकिन पंजाब सरकार इस मामले पर कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है।