राजपुरा : राजपुरा के भगवान वालमीकि वैल्फेयर कल्ब की ओर से राजपुरा के एस डी एम श्री बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को एक मांगपत्र दिया गया। जिसमें कल्ब की और से प्रशासन से मांग की गई की जो स्कूलों द्वारा किताबों की लिस्टे राजपुरा में ओपन करने की बात हो रही है वह केवल राजपुरा में ही नही बल्कि पूरे जिले पटियाला के स्कूलों द्वारा ओपन कि जानी चाहिये। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये भगवान वालमीकि वैल्फेयर कल्ब के प्रधान श्री अशोक कुमार बिटटू ने बताया कि जो प्राईवेट और माड्रन स्कूलों की और से किताबों की लिस्टों को ओपन करने की बात है यह लिस्टे केवल राजपुरा में ही नही बल्कि पूरे पटियाला जिले में ओपन होनी जरूरी है। तांकि जिले में पढ रहे गरीब व जरूरतमंद बच्चे अपनी पढाई सस्ते दामों पर किताबे खरीद कर कर सके। उन्होने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द पूरे पटियाला जिले के स्कूल इन लिस्टों को ओपन करें, अगर यह लिस्टे पूरे जिले में ओपन नही होती तो भगवान वालमीकि वैल्फेयर कल्ब की ओर से पूरे जिले में धरने प्रर्दशन किये जायेगें जिसकी जिम्मेवारी केवल लोकल प्रशासन व जिले प्रशासन की होगी। इस मौके पर भगवान वालमीकि वैल्फेयर कल्ब के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।