राजपुरा : राजपुरा की गोविंद कालोनी स्थित निजी अस्पताल के डाक्टर पर अंबाला से आए मरीज़ के वारिसों ने पथरी का ऑपरेशन करने के बाद किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया जबकि डाक्टर ने कहा की मरीज़ की किडनी ना निकालते तो मरीज़ को बचाना मुश्किल हो जाता कोलकाता से गिरफ़्तार किडनी रैकेट के सरगना राजकुमार जिसके तार चेन्नई, बिहार उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कोलकाता के अलवा अन्य राज्यों से जुड़े हैं कही राजकुमार के तार राजपुरा से तो नहीं जुड़े ? अंबाला शहर हरी पैलेस के निकट रहने वाली महिला देवकी रानी ने बताया की उसके लडक़े दर्शन लाल (35) को पेट में पथरी थी जिसके ऑपरेशन के लिये राजपुरा गोविंद कालोनी स्थित निजी अस्पताल में वीरवार को लेकर आए थे जहाँ डाक्टर नितिन गुप्ता ने ऑपरेशन के लिए हम से 30 हज़ार रुपये लिए ऑपरेशन लेते समय पथरी निकालने की बात कह डाक्टर ने हमें कहा की दर्शन लाल की किडनी में से ख़ून चल रहा है उसे निकलना ज़रूरी है जल्दी बताओ वरना मरीज़ को बचाना मुश्किल है हमें केवल २० मिन्ट सोचने का टाईम दिया। मैने व मेरे पति ने हाथ जोड़ कर डाक्टर से कहा की आप जैसे ठीक समझे बस हमारे लडक़े को बचालें अब हमें मालूम हुआ कि डाक्टर ने हमें जान बूझकर ख़ून की नाड़ी बंद कर किडनी पर ख़ून जमा कर दिया है और अपने स्वार्थ की ख़ातिर मेरे लडक़े की किडनी निकाल ली है ।देवकी रानी ने कहा की हम गऱीब हैं और मेरे लडक़े के दो बच्चे हैं डाक्टर ने किडनी निकाल कर मेरे लडक़े की जिंदगी बेकार कर दी है उन्होंने डाक्टर के विरुद्ध करवाई करने व उसके लडक़े को फिर से किडनी डाल कर देने की माँग की। इस मोके मरीज़ के रिश्तेदरों ने डाक्टर के विरुद्ध रोष प्रदर्शन भी किया।
क्या कहता है डाक्टर
इस सम्बंध में अस्पताल के डाक्टर नितिन गुप्ता ने बताया की मेरे पास मरीज़ के रिश्तेदारों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है मरीज़ की किडनी निकालने से पहले उसके पिता व पत्नी की सहमति ली थी क्योंकि मरीज़ की किडनी से ख़ून निकल चल रहा था उसे निकलना ज़रूरी था वरना मरीज़ की जान जा सकती थी ऑपरेशन के बाद किडनी मरीज़ के वारिसों को दिखाई है और पटियाला में किडनी लैब से टेस्ट के लिए भेजी है। डाक्टर नितिन ने कहा की मरीज़ अब ठीक ठाक है।