सहारनपुर- डी.आई.जी. डॉ अशोक कुमार राघव ने श्रावण शिवरात्रि/कावड़ मेला-2015 को परिक्षेत्र के तीनो जनपदों सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर व शामली में सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से उपकरणों/संसाधनों जैसे cctv उपकरण व टीम, स्टैटिक सैट, हैण्ड हैल्ड सैट, लाऊड हैलर, ड्रैगन लाइट, बम डिस्पोजल स्क्वाड, फायर ब्रिगेड की 12 टीमें व वाहन आदि आवश्यकतानुसार आवंटन के साथ पुलिस/पी.ए.सी. बल की 11 कम्पनी पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी की व्यवस्था की है। जिसमे सहारनपुर को 3 कम्पनी पी.ए.सी. व एक प्लाटून बाढ़ राहत, मुज़फ्फरनगर को 7 कम्पनी पी.ए.सी. व एक प्लाटून बाढ़ राहत एवम शामली को 1 पी.ए.सी. कम्पनी आवंटित की गयी है। परिक्षेत्र के जनपदों को ज़ोन/सैक्टरों में विभाजित करते हुए कंटीजेन्सी प्लान तैयार कर डाइवर्जन प्लान भी तैयार कराया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ अशोक कुमार राघव ने बताया कि परिक्षेत्र के तीनो जनपदों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र है। सभी थानो में छोटी से छोटी घटनाओ से लेकर फसादी लोगो तक पर विशेष सतर्क दृष्टि रखने की हिदायत दी गयी है व सभी पुलिसजनों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के आदेश दिए गए है। इसके अतिरिक्त डी.आई.जी. अशोक कुमार राघव ने तीनो जनपदों के सभी निवासियो से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से बचे और किसी भी गलत कार्य की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस या 100 नंबर पर या परिक्षेत्र के whatsapp नंबर 9720441212 पर तुरन्त संपर्क करे।