spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कमिशनर फरीदकोट डिविज़न की तरफ से धान की खरीद प्रबंधों का जायजा

जिला फरीदकोट में इस साल 1. 37 लाख मीटर टन धान की खरीद का टीचा
फरीदकोट(शरणजीत ) आज कारेयाला डी सी फरीदकोट में धान की सरकारी खरीद के प्रबंधों का जायज़ा लेने सम्बन्धित मीटिंग आयोजति की गई जिस की अध्यक्षीय श्री वी.के.मीना कमिशनर फरीदकोट डिविज़न ने की। इसके इलावा इस मीटिंग में एम एस जगी डिप्टी कमिशनर , स. सुखमंदर सिंह ,एस.एस.पी, मैडम सोनाली गिरी की गिरी वधीक डिप्टी कमिशनर जनरल, श्री परवीन कुमार वधीक डिप्टी कमिशनर विकास, श्री विजे कुमार सियाल एस डी एम फरीदकोट, स. हरजीत सिंह संधू एस. डी. एम कोटकपूरा, स. नरिन्द्र सिंह एस. डी. एम जैतो के इलावा अलग अलग खरीद एजेंसियों की अधकारी शामिल हुए। मीटिंग को संबोधन करते श्री मीना ने कहा क सरकार की तरफ से धान की सरकारी खरीद 1 अक्तूबर से 12 दिसंबर 2015 तक की जायेगी और उनकी डियूटी फरीदकोट और फरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में मोनीटरिंग करने के लिए लगाई गई हे इस के इलावा सरकार की तरफ से ओर आई ए एस अफ़सर धान की खरीद मोनीटरिंग करने की डियूटी लगाई गई है और धान की खरीद पूरी पारदशता और सभ्यक ढंग के साथ की जाये। उनहोने कहा क जिला फरीदकोट में 67 खरीद केंद्र बनाऐ गए हैं और मार्किट समिति के अधकारियों को हिदायत की क अब इन्न खरीद केन्द्रों और पीने वाला साफ़ पानी, बिजली , छाया, बैठने के लिए जगें और साफ़ सफ़ाई के पूरे इंतज़ाम होने चाहिएं और कसे भी अणगहली को क्षमा नहीं किया जायेगा। उनहोने खरीद एजेंसियाँ को हिदायत की क पुराने बारदाने का प्रयोग न की जाये और हरेक खरीद एजेंसी अपने कोटो के बारदाने का अग्रिम ही प्रबंध कर लेने जिससे खरीद समय पर कोई परेशानी न आए। उनहोने यह भी हिदायत की क हरेक खरीद केंद्र और खरीद एजेंसी का इंस्पेक्टर हाज़री होना चाहिए और धान की बोली प्रातःकाल 10 बजे से शरणार्थी 6 बजे तक की जायेगी। उनहोने सभी उप मंडल अफ़सरों को भी हिदायत की क कोई भी ढेरी सडक के कनारे न लगने दी जाये बल्क मंडी में धान का ढेरी लाने का विशेष कर प्रबंध किया जाये। ऊना यह भी कहलवा क झोने की उठवाई 48 घंटो के अंदर और अदायगी 72 घंटो के अंदर अंदर सरकारी खरीद नीति अनुसार की जाये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles