spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

एस.एम इंटरनैशनल पब्लिक हाई स्कूल ने अपना 16 वां वार्षिक समारोह स्कूल कैंपस में आयोजित

पटियाला,: एस.एम इंटरनैशनल पब्लिक हाई स्कूल ने अपना 16 वां वार्षिक समारोह स्कूल कैंपस में आयोजित किया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने मुख्य मेहमान के रूप में भाग लिया वहीं डिप्टी मेयर श्री हरिन्दरपाल कोहली ने विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवा कर बच्चों को आशीर्वाद दिया।
कैबिनेट मंत्री श्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि एस. एम इंटरनैशनल पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने मंच से भ्रष्टाचार, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बेहद खूब प्रस्तुती दीकी हैं। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं और अगर यह चेतन हैं तो हमारे देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने से कोई नहीं रोक सकता। रखड़ा ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से एस.एम इंटरनैशनल पब्लिक हाई स्कूल के साथ जुड़े हुए हैं और स्कूल की प्रगति को देख कर खासे प्रसन्न हैं। इस असवर पर स्वर्ण मैमोरियल चैरिटेबल एंड ऐजुकेशनल सोसायटी ने सडक़ दुर्घटनाओं की रोक प्रति लोगों को जागरूक किया। सोसायटी के प्रतिनिधियों ने आए दर्शकों को दुर्घटनाओं के बारे पेश की माईम से नसीहत लेने को प्रेरित किया जिसकी मंत्री जी ने प्रशंसा की है।
वार्षिक कार्यक्रम के आयोजन दौरान नर्सरी विंग के बच्चों का ‘आओ तुझे चांद पे ले जाएं’ गीत व इसकी धुन पर किये गए डांस की तारीफ हर जुबान पर थी। जिसके बाद भ्रष्टाचार को दिखाता नाटक, सडक़ दुर्घटनाएँ, कश्मीरी नृत्य, पालकियाँ, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नाच की पेशकारी के साथ एस.एम इंटरनेशनल पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने कला के हर पक्ष पर अपने जोहर दिखाए। पंजाबी संस्कृति में से किस्सा मलकी -कीमा, भंगड़ा, गिद्दा और वहम -भ्रम पर नाटक की खूबसूरत प्रस्तुती से मंच की फुलवाड़ी महक उठी। जबकि सिख मार्शल आर्ट गतका दर्शकों की पहली पसंद रही। गतका की पेशकारी पर विद्यार्थियों को शाबाशी देने और उनसे मिलने दर्शक स्टेज तक आ गए। कार्यक्रम देख रहे लोगों के मन में सिख मार्शल आर्ट की छाप आखिर तक देखी जा सकती थी। श्री रखड़ा ने प्रोगराम की खूब तारीफ की और स्वर्ण मैमोरियल चैरिटेबल एंड ऐजुके शनल सोसायटी को एक लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।
उधर डिप्टी मेयर श्री हरिन्दरपाल सिंह कोहली ने समारोह के बाद बच्चों से मुलाकात की और उन्हें तरक्की के पथ पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे विद्वानों से शिक्षा लेने को कहा। श्री कोहली ने बताया कि इस इलाके के पार्षद होने के नाते इस क्षेत्र में उन्होंने हर तरह के विकास को पहल दी है। क्षेत्र के निवासियों की तरफ से उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री सुरजीत सिंह रखड़ा को एस.एम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके डी.एस.पी (सिटी) श्री गुरदेव सिंह धालीवाल ने भी स्कूल मैनेजमेंट को बधाई दी और बच्चों को शाबाशी दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles