मथुरा में आज एक बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टोल के पास रुकी एक वोल्वो बस को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर बनी है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के आगरा से नोएडा जाते समय मांट टोल प्लाजा के समय खड़ी वोल्वो बस में पीछे से एक रोडवेज बस घुस गई। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि वोल्बो बस में सवार डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से आगरा के लिए रेफर कर दिया। प्राइवेट वॉल्वो बस (यूपी 17 सी- 8299) आगरा से यात्रियों को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे होकर नोएडा जा रही थी। मांट टोल प्लाजा के पास माइलस्टोन संख्या 97 पर बस करीब चार बजे रुकी। यहां पर कुछ यात्री लघुशंका करने उतर गए। इसी दौरान पीछे से आई रोडवेज संख्या यूपी 75 एम 4190 बस में पीछे से घुस गई। इस हादसे में रोडवेज बस में आगे बैठे फीरोजाबाद के कस्बा रामगढ़ की गली रामप्यारी क्षेत्र के 20 वर्षीय शाहरुख और इटावा के चौदिया क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय ओगेंद्र की मौत हो गई। रोडवेज बस की चपेट में वॉल्वो बस में सवार लोग भी आ गए। इनमें इटावा के बकेबर धीरपुर के अखिल, इटावा जनपद के सैफई के राजौरिया क्षेत्र निवासी अश्वनी, इटावा के शेरपुर निवासी उमेश दत्त, सैफई के नगला नत्थू निवासी नेत्रपाल, कन्नौज के ग्राम गढ़ी निवासी सुशीला देवी, औरैया निवासी जीतू, लक्ष्मणपुर औरैया निवासी सुनीता देवी, भरथना इटावा निवासी मनोरमा, प्रशांत गुप्ता, औरैया निवासी सिंटू, औरैया निवासी जगराम, इटावा निवासी दीपक तथा दो अज्ञात लोग घायल हो गए। हादसा होते ही एक्सप्रेस वे अथारिटी की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भिजवाया। कुछ घायलों को नोयडा के कैलाश अस्पताल में भेजा जबकि बाकी को मथुरा जिला अस्पताल भेजा। मथुरा के जिला अस्पताल से घायलों को दोपहर में आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। थाना मांट पुलिस ने मृतक और घायलों के परिवार के लोगों को सूचित कर दिया है।