spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का राष्ट्रीय मुख्यालय अब जीरकपुर में होगा – शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का राष्ट्रीय मुख्यालय अब जीरकपुर में होगा – शांडिल्य

पटियाला/राजपुरा-एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज जारी प्रेस ब्यान में बताया की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का राष्ट्रीय मुख्यालय अब जीरकपुर में होगा l मुख्यालय का उदघाटन पंजाब के डीजीपी राजेन्द्र सिंह,पंजाब के मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार पवित सिंह मत्तेवाल,पूर्व सीएम शहीद बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर,शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया l इस मौके पर हरियाणा,पंजाब,हिमाचल,उत्तर प्रदेश,दिल्ली से कई गणमान्य व फ्रंट के तमाम पधादिकारी मौजूद थे l वीरेश शांडिल्य ने कहा की अब पंजाब के जीरकपुर को कर्मभूमि बनाकार आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन तैयार किया जाएगा और जल्द ही आतंकवाद के खिलाफ आतंकवाद विरोधी रथयात्रा शुरू की जायेगी l शांडिल्य ने कहा की फ्रंट का एक डेलिगेशन भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मिलेगा और उनसे मांग करेगा की गुरदासपुर में शहीद हुए एस.पी व तमाम पुलिस अफसरों को कारगिल शहीद परिवार वाली सुविधाएं मिलनी चाहिए l वीरेश शांडिल्य ने कहा वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए बड़ी से बड़ी शहादत देने को तैयार हैं साथ ही शांडिल्य ने कहा की वह पंजाब सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे के साथ-साथ नशे खिलाफ,भ्रूण हत्या के खिलाफ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाएंगे l शांडिल्य ने कहा देश में आतंकवाद के खिलाफ एक मूवमेंट शुरू करने व समाज में हो रही एक सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की पहल अब जीरकपुर से है और वह न झुकेंगे न डरेंगे सिर्फ और सिर्फ अगर तैयार रहेंगे तो देश के लिए किसी भी तरह की शहादत देने को तैयार है उन्होंने कहा देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता l उद्घाटन समारोह में मंच पर हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई चारो धर्मो के लोग मौजूद थे और सबको सम्मानित किया गया l डीजीपी राजिन्द्र सिंह,श्रीमति गुरकंवल कौर,पवित मत्तेवाल के नेत्र्तव में गुरदासपुर के दीनानगर नमे शहीद एस.पी व शहीद पुलिस कर्मियों को दो मिनट का मौन रख श्रधान्जली भी दी l इस अवसर पर तमाम अतिथियों ने आतंकवाद के खिलाफ 2002 से लड़ाई लड़ रहे वीरेश शांडिल्य द्वारा चलाई गयी मुहिम की सराहना की l फ्रंट राष्ट्रीय मुख्यालय के उदघाटन समारोह में धार्मिक,सामजिक संगठनों के लोगो को सम्मानित किया गया l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles