अम्बाला, 25 मई
आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोशन लाल ने कहा कि यदि प्रदेश के उद्यमियों को पडौसी राज्यों की कर प्रणाली केे कारण कोई समस्या पेश आती है तो उसका समाधान निकाला जायेगा।
रोशन लाल आज अम्बाला क्लब माडल टाउन अम्बाला शहर में लघु उद्योग भारती संगठन द्वारा आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए उद्योगों के समक्ष आने वाली समस्याओं का निदान किया जायेगा ताकि प्रदेश के उद्योगों को बढावा देकर रोजगार के अतिरिक्त अवसर पैदा किये जा सकें। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार उद्योगों की बेहतरी के लिए समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदशील है और शीघ्र ही समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना लागू की जायेगी।
लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष दीपक जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लघु उद्योगों से सम्बन्धित प्रशासनिक, ढांचागत और विपणन संबधी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान अम्बाला जिला की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें शुभ आदेश मित्तल को प्रदेश के संयुक्त महासचिव की जिम्मेवारी सौंपने के साथ-साथ विनोद बंसल को जिला अध्यक्ष, रोशन लाल आहुजा को उपाध्यक्ष, राजिन्द्र कुमार को वरिष्ठï उपाध्यक्ष, सुभाष कुमार को कोषाध्यक्ष, तुषार मित्तल को महामंत्री और मुकेश हैबट को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। इसके अलावा अनुभव अग्रवाल, अजय गुप्ता सहित अन्य उद्यमियों को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।
शुभ आदेश मित्तल ने कहा कि उद्योग भारती हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जा रही नई उद्योग नीति में उद्यमियों के सुझावों को शामिल करने में सहयोग कर रही है। इसके अलावा इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया केे अभियान को सफल बनाने में उद्यमियों की सहभागिता पर भी विचार किया गया। बैठक में टैक्सों के सरलीकरण सहित उद्योगों को बढावा देने के लिए अन्य प्रक्रियाओं में सुधार के लिए भी चर्चा की गई। इस अवसर पर रितेश गोयल, डा0 दीपक अरोडा, अनुभव अग्रवाल, अजय गुप्ता, एससी मलिक, प्रदीप कुमार गोयल, भूषण लाल गुप्ता, एल.सी गोयल और अजय मित्तल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।