इनकम टैक्स एम्प्लोएस फेडरेशन के तमाम सदस्य ने आज आधे दिन का वर्क सस्पेंड रखा सर्कल परधान आर एस वालिया ने बताय ने बताया की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड दिल्ली के अड़ियल व्यवहार व फेडरेशन मांग को न मानने के कारन जॉइंट कोंसिल ऑफ़ एक्शन दिल्ली की काल पर पुरे भारत में आज आधे दिन का वर्क सस्पेंड रखा गया वालिया ने बताया हरियाणा पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर चंडीगढ़ सहित पुरे भारत मैं सफल वर्क सस्पेंड हुआ वालिया ने कहा की अगर अब भी कर्मचारियों की जायज मांग बोर्ड ने न मानी तो 8 ओक्यूबेर को पुरे भारत मैं पूरा दिन हड़ताल राखी जायगी बताया पिछले काफी ,समय से सहायक आयोक्त के पदो पर प्रमोशन विभिन खली पदो को भरना आउट सोर्सिंग को समाप्त करना जैसे कई मांगे लंबित पड़ी है जिसे बोर्ड जल्द पूरा करे इस अवसर पर जितेंदर गुप्ता सत्यपाल बत्रा सतबीर साहिब सिंह राकेश हुड्डा संजय मीनाक्षी मीणा राजेंदर शर्मा सुरेश भरद्वाज सुरजीत सिंह पूर्ण आदि माजोद थे