spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

इंस्पेक्टर अनिल कुमार की हत्याकाण्ड का खुलासा,पुलिस ने 24 घंटे के भीतर असलहे संग दो हत्यारो को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ नगर के बीचों बीच गुरूवार की रात इंस्पेक्टर अनिल कुमार की हत्याकाण्ड का खुलासा,असलहे संग दबोचे गये हत्यारे घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा असलहे संग दो हत्यारे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया प्रतापगढ़ में खत्त्म हो गया कानून का राज नही है कोई सुरक्षित इंस्पेकटर की होटल में गोली मारकर हत्या एक और भी हुआ घायल। प्रतापगढ़ में बदमाश बेख़ौफ़। प्रतापगढ़ में शहर के बीचो बीच होटल वैष्णवी में गुरूवार की देर शाम बदमाशो ने इंसपेक्टर अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दिया। होटल वैष्णवी में ही इंस्पेकटर अनिल कुमार कमरा लेकर रहते थे। होटल के नीचे फ्लोर पर मॉडल शॉप की दूकान है। अक्सर लोग मॉडल शॉप में बैठकर ही शराब पीते हैं। गुरूवार देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे मॉडल शॉप पर फायर की आवाज सुनकर वह मॉडल शाप की तरफ दौड़ पड़े। इस पर उनको निशाना बनाकर उन पर गोली चला दी गयी। गोली सीने में दाहिनी तरफ लगी जिससे वह गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी। उसके बाद फायरिंग करते हुए पल्सर गाडी पर बैठकर दो बदमास भाग निकले। बदमाशो ने इसके पहले साथ में ही बैठकर शाराब पी रहे गाय घाट निवासी अभिषेक तिवारी को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल अभिषेक को इलाहाबाद रेफर किया गया जहा उसकी हालत गंम्भीर है। वारदात की सूचना पर डी एम अमृत त्रिपाठी और एस पी सुनील सक्सेना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल प्रतापगढ़ में बदमास बेख़ौफ़ हैं। बता दें कि प्रतापगढ़ में आई जी और डी आई जी भी आज पहुंचे थे और कानून व्यवस्था ठीक करने का दम भरा था। उनके जाने के बमुश्किल चार घंटे बाद यह वारदात कर बदमाशो ने पुलिस को खुली चुनौती दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles