आज आल इंडिया शिव सेना राष्ट्रवादी के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी की दूसरी बरसी लुधियाना के गुड मंडी में मनाई गई और हवन यज्ञ करवाया गया।स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी के सपुत्र श्री सुनील तांगड़ी राष्ट्रीय प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी ने आल इंडिया शिव सेना राष्ट्रवादी की स्थापना 1981 में की थी।स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी ने विधवा महिलाओं के लिए फ्री राशन और जरूरतमंद बच्चो के लिए फ्री शिक्षा शरू की थी।
आल इंडिया शिव सेना राष्ट्रवादी के युवा प्रधान रोहित तांगड़ी ने कहा की उनके दादा जी स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी हमेशा ही समाज भलाई के कामों में बढ़चढ़ कर योगदान देते थे और गरीब लोगो की मदद करते थे।आल इंडिया शिव सेना राष्ट्रवादी के ज़िला प्रधान राजिंदर धवन ने कहा कि स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी ने हमेशा ही आंतकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।आज हम भी स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी के बताये हुए रास्तों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी की दूसरी बरसी पर उनके नाम का गुड मंडी में एक मैमोरियल हॉल व् ज़िम हैल्थ क्लब का नींव पत्थर स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी के बड़े भाई श्री रमेश तांगड़ी जी ने रखा।इस मौके पर गुड मंडी में लंगर भी लगाया गया।
आल इंडिया शिव सेना राष्ट्रवादी के ज़िला प्रधान राजिंदर धवन ने कहा कि आल इंडिया शिव सेना राष्ट्रवादी के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी की दूसरी बरसी पर कई सामजिक,धार्मिक और राजनैतिक पार्टियो के कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री जगदीश तांगड़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर दर्शन अरोड़ा,अशोक धीर,सुनील मेहरा,नीरज वर्मा,वरुण मेहता,तरुण गोयल,हर्ष शर्मा,आर.डी पूरी,कमलेश भारद्वाज,डी डी शर्मा,महेश दत्त,राजिंदर शर्मा,राजीव टंडन,काली चरण चोपड़ा,प्रवीन शर्मा,प्रिन्स,सनी मल्होत्रा,विजय कुमार,मंजीत,काका आदि मजूद रहे।