आल इंडिया पेसीफ़िक कराटे डू एसो सीएश्न की और से गोवा में ओपन गोवा प्रतियोगिता करवाई गई जिस मे विभिन जगहों से तीन सौ के करीब प्रतियोगिओं ने हिसा लिआ गोवा के अरुपुरा इलाके में करवाई ईस प्रतियोगीता मे पटियाला से प्राबंधक विक्रम डाहरी मुख्य प्राबंधक भूमिका निभाई उनके साथ पंजाब मलेरकोटला से मो साबिर भी उपस्थित थे ईस अवसर पर जीतने वाली टीम को गोल्ड मैडल और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम कोसिल्वर के तमगे दीये गए जानजारी देते हुए विक्रम डाहरी ने बताया